हिन्दी प्रकोष्ठ
हिन्दी प्रकोष्ठ प्रशानसनिक प्रखंड में स्थापित है । हिन्दी प्रकोष्ठ में राजभाषा हिन्दी संबंधित कार्य तथा अन्य सरकारी कामकाजों के लिए हिन्दी अधिकारी, हिन्दी अनुवादक, हिन्दी टंकक एक चपरासी है ।
राजभाषा नियमों का पालन करते हुए हिन्दी प्रकोष्ठ को विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रयोग से संबंधित प्रगति का ब्योरा गृह मंत्रालय भेजना होता है। राजभाषा के प्रयोग में उन्नति एवं इसके कार्यालयी कार्यान्वयन हेतु निम्नलिखित सदस्यों का राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं राजभाषा निरीक्षण समिति गठन किया गया है। जो इस प्रकार हैं -
राजभाषा कार्यान्वयन समिति सदस्य –
1.प्रो. साकेत कुशवाहा, कुलपति - सभापति
2.प्रो. तोमो रिबा, कुलसचिव - सदस्य
3.भाषा संकायाध्यक्ष - सदस्य
4.समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष - सदस्य
5.हिन्दी विभागाध्यक्ष - सदस्य
6. प्रो. आर.के.सिंह, वनस्पति विभाग - सदस्य
7.सुश्री गुम्पी ङूसो, हिन्दी अधिकारी - सदस्यसचिव
राजभाषा निरीक्षण समिति सदस्य
1.भाषा संकायाध्यक्ष - अध्यक्ष
2.हिन्दी विभागाध्यक्ष - सदस्य
3.सुश्री गुम्पी ङूसो, हिन्दी अधिकारी - सदस्यसचिव
केन्द्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान, गृह मंत्रालय के अधीन सन् 2013 से हिन्दी शिक्षण योजना का संचालन हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है । इस पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक कर्मी पंजीकृत है, सभी सफल कर्मियों एवं अधिकारियों को नकद पुरस्कार, एक मुस्त राशि, व्यक्तिगत वेतन वृद्दि से लाभान्वित करवाया जाता हैं । पाठ्यक्रम के अंश के रूप में प्रतिवर्ष इन पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों के लिए व्यक्तिग संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु कराए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यशाला/संगोष्ठी आदि का विवरण इस प्रकार है –
प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संगोष्ठा कार्यशाला का शीर्षक
|
प्रायोजक
|
“यूनिकोड प्रयोग”पर एक दिवसीय कार्यशाला
|
हिन्दी प्रकोष्ठ, राजीव गांधी विश्वविद्यालय
|
राजभाषा नीति, अधिनियम एवं नियम एवं कार्यालयी हिन्दी एक परिचय पर दो दिवसीय कार्यशाला
|
हिन्दी प्रकोष्ठ, राजीव गांधी विश्वविद्यालय
|
“राष्ट्रीय एवं राजभाषा स्वरूप, चुनौतियां और संभावना”पर एक दिवसीय कार्यशाला
|
हिन्दी प्रकोष्ठ, राजीव गांधी विश्वविद्यालय
|
भाषा एवं ऑकड़ों की शुद्धियों से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
|
हिन्दी प्रकोष्ठ, राजीव गांधी विश्वविद्यालय
|
कार्यालयीन हिन्दी एक परिचय पर एक दिवसीय कार्यशाला
|
महालेखाकार कार्यालय एवं हिन्दी प्रकोष्ठ, आर.जी.यू
|
कार्यालयीन क्षेत्र में हिन्दी भाषा का प्रयोगः संभावना एवं चुनौतियाँ पर एक दिवसीय कार्यशाला
|
हिन्दी प्रकोष्ठ, राजीव गांधी विश्वविद्यालय
|
1.हिन्दी प्रकोष्ठ केन्द्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित हिन्दी टंकण पाठ्यक्रम को भी संचालित करता है । इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए राजीव गांधी विश्वविद्यालय का हिन्दी प्रकोष्ठ स्थाई परीक्षा केन्द्र चुना गया है । हिन्दी टंकण पाठ्यक्रम के लिए व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम के अंश के रूप में करवाया जाता है ।
2.हिन्दी प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय हिन्दी के प्रयोग संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट, तथा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक रिपोर्ट नियमित रूप से समय-समय पर संबंधित कार्यालयों को भेजता है । प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक लेखा रिपोर्ट, वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट आदि का अनुवाद कार्य निपुर्णता से करता आ रहा है । इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय नाम पट्ट, सूचना पट्ट, संकेत पट्ट, लेखन सामग्री आदि का द्विभाषी – करण प्रकोष्ठ ने किया है ।
3.प्रति वर्ष हिन्दी दिवस /सप्ताह का आयोजन प्रकोष्ठ एवं हिन्दी विभाग द्वारा किया जाता है । जिसमें सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है । इसके अतिरिक्त प्रकोष्ठ द्वारा राजभाषा पत्रिका अरुण – छटा का भी प्रकाशन निकाला जाता है । जिसमें रचनाकार राजभाषा संबंधित रचनाओं के साथ अन्य रचनात्मक रचनाओं को भी प्रकाशित करवाता है । इस प्रकार हिन्दी प्रकोष्ठ, राजीव गांधी विश्वविद्यालय राजभाषा के कार्यान्वयन में निष्ठापूर्वक कार्यरत है ।
-
Ms. Gumpi Nguso
Hindi Officer, Hindi Cell
-
Mrs.Milly Rani Paul
Hindi Translator
Phone |
: 9859702404 |
E-Mail |
: |
-
Mr.Tacha Ningee
Hindi Typist